अमर उजाला
Tue, 3 October 2023
शिवपुरी से भाजपा विधायक और मंत्री यशोधरा राजे ने आगामी विधानसभा चुनाव न लड़ने का फैसला किया है.
यशोधरा राजे वर्तमान में शिवराज सरकार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री हैं.
यशोधरा राजे ने बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए चुनाव न लड़ने का फैसला किया है.
हालांकि ये भी माना जा रहा है कि यशोधरा की सीट से उनके भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ेंगे. इसलिए उनसे सीट खाली कराई गई है.
वहीं, बढ़ती उम्र के चलते चुनाव न लड़ने का फैसला कर यशोधरा राजे ने भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं की चिंता बढ़ा दी है.
यशोधरा राजे चार बार कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं, उनका कहना है कि वे अब 21 साल की नहीं हैं, वे क्षेत्र के दौरे नहीं कर पातीं.
यशोधरा का कहना है कि नैतिकता के आधार पर उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को पत्र लिखकर चुनाव न लड़ने की जानकारी दी है.
मौसा जी गोद में नजर आए IAS टीना डाबी के सुवन