नौरादेही अभयारण्य के खूबसूरत पक्षी नौरादेही अभयारण्य में पक्षियों की 180 प्रजातियां मिली हैं. छह राज्यों से आए 22 छात्रों और जैव विविधता प्रेमी विशेषज्ञों ने पक्षियों की गणना की. 12 से 15 जनवरी तक की गई गणना में पक्षियों की 180 प्रजातियां मिली हैं. नौरादेही प्रदेश का सबसे बड़ा अभयारण्य है. सागर, दमोह और नरसिंहपुर जिले तक इसकी सीमा फैली है. नौरादेही अभयारण्य करीब 12 बाघों का घर है. मध्यप्रदेश