MP में नक्सलियों का नया ठिकाना, रिपोर्ट में खुलासा छत्तीसगढ़ में अभियान चलाकर नक्सलियों का लगातार खात्मा किया जा रहा है इससे डरकर और अपने आप को बचाने के लिए नक्सली अपना अलग ठिकाना बना रहे हैं नक्सलियों का यह ठिकाना मध्य प्रदेश में बन रहा है, जिसका खुलासा इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में हुआ है इसके बाद से मध्य प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है, रिपोर्ट के अनुसार नक्सलियों का नया कैडर मंडला, बालाघाट और डिंडौरी में तैयार हो रहा है रिपोर्ट समाने आने के बाद सीएम मोहन यादव ने केंद्र सरकार से सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व बल) की 2 बटालियन मांगी हैं इन बटालियनों को डिंडौरी, बालाघाट ओर मंडला के नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात किया जाएगा इसके अलावा सीएम यादव ने केंद्र सरकार से तीनों जिलों में 220 नई सड़कें बनाने की भी मांग की है यह नई सड़कें आरसीपी (रिगिड कंक्रीट पेवमेंट) से बनाई जाएंगी, इससे जवानों के मूवमेंट में आसानी होगी सेना से बचने के लिए नक्सलियों ने प्रदेश के घंने जंगलों और कान्हा-भोरमदेव जैसे क्षेत्रों को चुना है यह इलाका तीन राज्यों छत्तसीगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का त्रि-जंक्शन पर है, इससे यहां छिपना और पहुंचना आसान है यह इलाका तीन राज्यों छत्तसीगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का त्रि-जंक्शन पर है, इससे यहां छिपना और पहुंचना आसान है