क्या आपने देखे हैं गोभी के ये रंग? सेहत के लिए है फायदे का सौदा

अमर उजाला

Fri, 21 February 2025

Image Credit : अमर उजाला

नई किस्में

सफेद और हरी गोभी (ब्रोकली) के अलावा अब नारंगी और बैगनी रंग की गोभी भी देखने को मिलेगी
Image Credit : अमर उजाला

ज्यादा पौष्टिक

इन रंगीन गोभियों में कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम और जिंक की मात्रा अधिक होती है
Image Credit : अमर उजाला

सागर में प्रायोगिक खेती

कृषि विज्ञान केंद्र, सागर में इन गोभियों की प्रायोगिक खेती की गई है
Image Credit : अमर उजाला

होटलों में बढ़ी मांग

रंगीन गोभी की होटल और रेस्टोरेंट में अच्छी मांग देखी जा रही है
Image Credit : अमर उजाला

किसानों के लिए फायदेमंद

इस नई किस्म की गोभी से किसानों को पारंपरिक गोभी की तुलना में चार गुना ज्यादा दाम मिलने की उम्मीद है
Image Credit : अमर उजाला

80 दिनों में तैयार

यह फसल सिर्फ 80 दिनों में पककर तैयार हो जाती है और प्रति गोभी का वजन 1-2 किलो होता है
Image Credit : अमर उजाला

इम्यून सिस्टम को बनाए मजबूत

इस गोभी का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यून सिस्टम) मजबूत होता है
Image Credit : अमर उजाला

बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए लाभकारी

इसमें मौजूद पोषक तत्व बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष रूप से फायदेमंद हैं
Image Credit : अमर उजाला

टमाटर के साथ लगाने का फायदा

टमाटर के साथ इसे लगाने से कीट-व्याधियों का खतरा कम होता है और उर्वरक व श्रम की बचत होती है
Image Credit : अमर उजाला

किसानों को बेहतर लाभ

सागर क्षेत्र में गोभी का अधिक उत्पादन होता है, लेकिन पारंपरिक गोभी का मूल्य कम मिलता है। नई रंगीन किस्में अधिक कीमत दिलाने में मदद करेंगी
Image Credit : अमर उजाला

भोपाल जीआईएस : अतिथियों के स्वागत में सजी झीलों की नगरी

अमर उजाला
Read Now