अमर उजाला
Fri, 19 May 2023
सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जल्द ही भोपाल में शिव महापुराण सुनाएंगे.
अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरण के चलते प्रदीप मिश्रा देश भर में सुर्खियां बटोरते हैं.
पंडित प्रदीप मिश्रा से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं, जिसे लोग नहीं जानते. आइए आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.
पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर जिले के ही रहने वाले हैं. वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते थे.
पं. प्रदीप मिश्रा आज भले ही करोड़ों की संपत्ति के मालिक हो, लेकिन उनका शुरुआती दौर काफी कठिनाइयों भरा था.
एक समय था जब उनके पिता चने का ठेला लगाया करते थे और परिवार की मदद करने के लिए प्रदीप मिश्रा एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते थे.
सीहोर वाले पंडित जी के तौर पर प्रसिद्धि पाने से पहले प्रदीप मिश्रा आसपास के मोहल्लों में पंडित की भूमिका भी निभाते थे.
प्रदीप मिश्रा बेहद साधारण परिवार से आते हैं, उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण वह ज्यादा पढ़ लिख नहीं सके.
कौन हैं धीरेंद्र शास्त्री, जिन पर लगा है जुर्माना