अमर उजाला
Sun, 23 July 2023
इंदौर स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए जाना जाता है, मानसून के दिनों में आप इंदौर में भुट्टे से बने कई तरह के व्यंजनों का मजा ले सकते हैं.
बेबी कॉर्न से बनी ये डिश परफेक्ट स्टार्टर हो सकती है. इसे बनाने में कम समय लगता है और ये काफी टेस्टी होती है.
चिली पनीर तो आपने कई बार टेस्ट किया होगा, लेकिन एक बार चिली बेबी कॉर्न भी टेस्ट कर देखें, इसका स्वाद आपको दीवाना बना देगा.
सूजी का उपमा तो आपने कई बार खाया होगा, इस बार मानसून में भुट्टे का उपमा खा कर देखें. ये हेल्दी और टेस्टी दोनों है.
सादी आलू टिक्की आपने कई बार खाई होगी, लेकिन इस बार बारिश के मौसम में आलू स्वीट कॉर्न टिक्की का जायका लेकर देखें.
सूजी, मूंग की दाल का हलवा तो आपने कई बार खाया होगा, इस बार मानसून के सीजन में इंदौर का भुट्टे का हलवा ट्राई करें.
बारिश का मौसम, पकौड़ों के बिना अधूरा है, भुट्टे के क्रिस्पी पकौड़े और चाय मानसून का बेस्ट फूड कॉम्बिनेशन है.
बटर मसाला स्वीट इंदौर में आसानी से मिलने वाली डिश है, जो कि बारिश का मजा बढ़ा देता है.
भुट्टे के कीस एमपी की फेमस डिश है। जो इसे एक बार खाता है दीवाना हो जाता है. इंदौर में यह आसानी से मिल जाती है.
आलिया को भाया बरेली का 'झुमका', रणवीर सिंह भी हुए कायल