होली पर इन मिठाइयों से बढ़ाइए मिठास गेहूं के आटे से बनी और शक्कर की चाशनी में डूबी ये मिठाई होली के लिए एक खास स्वीट डिश हो सकती है. गुलाब जामुन की तरह दिखने वाली ये मिठाई ड्राय फ्रूट से भरी होती है, जिसका स्वाद आपको इस मिठाई का मुरीद बना देगा. जलेबी तो आपने कई बार खाई होगी, इस बार होली के मौके पर खोवे से बनी खोवा जलेबी का स्वाद लेकर देखिए. मध्यप्रदेश के कई जिलों में चिरौंजी की बर्फी प्रसिद्ध है, इस बार रंगों के त्यौहार में आप भी इसका स्वाद लेकर देखें नारियल से कई तरह की मिठाइयां बनती है, खोपरापाक नारियल से बनने वाली एक बेहद स्वादिष्ट मिठाई है, जिसे होली पर मेहमानों को परोस सकते हैं. होली