नागपंचमी पर करें नागचंद्रेश्वर के दर्शन उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के 60 फीट ऊंचे शिखर पर नागचंद्रेश्वर मंदिर स्थित है नागचंद्रेश्वर मंदिर में 11वीं सदी की भगवान शिव की दुर्लभ प्रतिमा स्थापित है नागचंद्रेश्वर मंदिर सालभर में केवल 24 घंटे के लिए नागपंचमी के दिन खुलता है नागचंद्रेश्वर की प्रतिमा देश की इकलौती प्रतिमा है, जिसमें नाग शैय्या पर भगवान शिव सपरिवार विराजमान हैं कहा जाता है नागचंद्रेश्वर की प्रतिमा नेपाल से लाई गई है, जिसमें शिव परिवार के साथ ही 12 नाग नागिन के जोड़े बने हैं भगवान शिव और माता पार्वती के ऊपर सात नाग फन फैलाए हुए एक छत्र का निर्माण कर रहे हैं हर साल नागपंचमी के मौके पर लाखों की संख्या में दर्शनार्थी नागचंद्रेश्वर के दर्शन करने पहुंचते हैं नागचंद्रेश्वर