सावन में इन रूपों में दर्शन देंगे महाकाल भगवान शिव का प्रिय माह चार जुलाई से शुरू हो रहा है. सावन के माह में बाबा महाकाल इस बार 10 स्वरूपों में दर्शन देंगे. सावन के पहले सोमवार को बाबा महाकाल हाथी पर सवार होकर मनमहेश रूप में दर्शन देंगे. सावन के दूसरे सोमवार को पालकी में सवार होकर बाबा महाकाल चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे. सावन के तीसरे सोमवार को गरूड़ पर सवार होकर शिव तांडव स्वरूप में दर्शन देंगे. सावन के चौथे सोमवार को बाबा महाकाल नंदी पर सावर होकर उमा महेश के रूप में दर्शन देंगे. सावन के पांचवे सोमवार को बाबा महाकाल बैलगाड़ी पर विराजमान होकर होलकर स्वरूप में दर्शन देंगे. सावन के छटवें सोमवार को बाबा महाकाल बैलगाड़ी पर सवार होकर घटाटोप स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे. सावन के सातवें सोमवार को बाबा महाकाल पालकी में सवार होकर भक्तों को जटाशंकर के रूप में दर्शन देंगे. सावन के आठवें सोमवार को बाबा महाकाल पालकी में सवार होकर कोटेश्वर स्वरूप में दर्शन देंगे. सावन के नौंवे सोमवार को बाबा महाकाल रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण को निकलेंगे और सप्तधान स्वरूप में दर्शन देंगे. सावन के आखिरी यानि 10वें सोमवार को बाबा महाकाल शाही सवारी में अपने सभी रूपों में नगर भ्रमण पर निकलेंगे. महाकाल