MP के एक शख्स ने पूरे गांव को दिखा दी 'गदर 2'

अमर उजाला

Fri, 18 August 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

उज्जैन में एक शख्स ने अपने पिता की याद में पूरे गांव को फिल्म 'गदर 2' दिखाई है.

Image Credit : सोशल मीडिया

घटिया तहसील के बकानिया गांव में रहने वाले लक्ष्मीनारायण जाट सनी देयोल के फैन थे.

Image Credit : अमर उजाला

2001 में 'गदर' फिल्म देखने के बाद उनकी इच्छा थी कि वे 'गदर 2' फिल्म देखें.
 

Image Credit : सोशल मीडिया

लेकिन फिल्म 'गदर 2' के रिलीज होने से पहले ही लक्ष्मीनारायण जाट का निधन हो गया और उनकी ये इच्छा अधूरी रह गई.

Image Credit : अमर उजाला

पिता की इच्छा पूरी करने के लिए बेटे धर्मेंद्र जाट ने एक अनोखा तरीका निकाला.

Image Credit : अमर उजाला

धर्मेंद्र ने पूरे गांव को फिल्म दिखाने का फैसला किया, उन्होंने सांवेर के मोती पीवीआर में ग्रामीणों के लिए टिकटें बुक कीं.

Image Credit : अमर उजाला

धर्मेंद्र सभी गांव वालों के साथ करीब 40 ट्रैक्टरों पर सवार होकर, डीजे पर 'गदर' का गाना बजाते हुए फिल्म देखने पहुंचे.

Image Credit : अमर उजाला

लक्ष्मीनारायण एक्टर सनी देयोल और 'गदर' फिल्म के काफी बड़े फैन थे, गांव वाले उन्हें 'गदर सेठ' के नाम से पुकारते थे.

Image Credit : अमर उजाला

चेहरे की चर्बी कम करने के लिए करें ये एक्सरसाइज

istock
Read Now