अमर उजाला
Sun, 4 June 2023
उज्जैन महाकाल लोक में आया तूफान तो थम गया, मगर सवाल अभी भी शोर मचा रहे हैं
28 मई के आंधी-तूफान में महाकाल लोक में सप्तऋषि की सात में से छह मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गईं
किसी की गर्दन टूट गई तो किसी के हाथ अलग हो गए, किसी का रंग उतर गया तो किसी में दरार आ गई
सरकार 55 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं को दोष दे रही तो जानकार इसे भ्रष्टाचार बात रहे हैं
ऊंची मूर्ति में हवा का प्रेशर सहने की क्षमता देखी जाती है, मूर्ति में कंक्रीट भरा जाता है, खोखला नहीं छोड़ा जाता।
मूर्ति की बाहरी परत 8 एमएम की बजाय 3 एमएम की रखी गई, मूर्तियों को बेस पर फिक्स ही नहीं किया गया।
किसी भी मूर्ति को पांच साल बाद मरम्मत की जरूरत पड़ती है, महाकाल में तो सात माह में ही जर्जर हो गईं
कांग्रेस ने कहा कि महाकाल लोक घोटाले की जांच हाईकोर्ट के किसी वर्तमान न्यायाधीश से कराई जाए
निष्पक्ष जांच कराने के बजाय शिवराज सरकार के मंत्री बिना जांच के ही सरकार को क्लीन चिट दे रहे
जब कुत्ते से डरकर टाइगर ने लगाई दौड़, देखें VIDEO