यहां लीजिए सावन की रिमझिम फुहारों का मजा मध्यप्रदेश में ऐसे कई पर्यटन स्थल हैं, जिनकी खूबसूरती मानसून के दिनों में बढ़ जाती है. अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आइए आपको ऐसे पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं, जहां आप रिमझिम फुहारों का मजा ले सकते हैं. मांडू जाने का सबसे अच्छा समय मानसून है, बारिश की रिमझिम फुहारें मांडू की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. मध्यप्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी मानसून के दिनों में एक अलग की अनुभूति देता है. अमरकंटक की सैर करने के लिए मानसून के दिन सबसे ज्यादा बेहतर हैं, हर तरफ फैली हरियाली और झरने सफर की सारी थकान छूमंतर कर देते हैं. भेड़ाघाट जलप्रपात का मानसून के दिनों में एक अलग ही सौंदर्य देखने को मिलता है. यहां का सुंदर नजारा सैलानियों का मन मोह लेता है. मां नर्मदा का खूबसूरत घाट महेश्वर मानसून के दिनों में पर्यटकों को आकर्षित करता है, रिमझिम फुहारे इसकी सुंदरता को और बढ़ा देती हैं. मध्यप्रदेश