अहमदाबाद विमान हादसे में बुझ गया पीलीबंगा का एकलौता चिराग, डॉक्टर बनने का था सपना

अमर उजाला

Sat, 14 June 2025

Image Credit : social media
गुजरात के अहमदाबाद में हाल ही में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में पीलीबंगा, वार्ड नंबर 22, दुलमानी निवासी डॉ. मानव भादू (पुत्र श्री दलीप भादू) का दुखद निधन हो गया
Image Credit : social media
डॉ. मानव भादू का सपना था कि वे सफेद कोट पहनकर समाज की सेवा करें, किंतु ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था, बता दें कि मानव अपने पिता के इकलौते पुत्र थे
 
Image Credit : social media
डॉ. मानव की निधन की सूचना से पूरे पीलीबंगा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई
Image Credit : Amar ujala
डॉ. मानव भादू का पार्थिव शरीर जैसे ही पीलीबंगा पहुंचा, स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों ने गमगीन वातावरण में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
Image Credit : Amar ujala
अत्यंत भावुक माहौल में डॉ. मानव का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे
Image Credit : Amar ujala
करीब 20 दिन पूर्व डॉ. मानव अपने घर पीलीबंगा आए थे और परिवार से भेंट कर वापस मेडिकल कॉलेज लौटे थे
Image Credit : social media

अहमदाबाद विमान हादसे में खत्म हुआ, बाड़मेर के जयप्रकाश जाट का डॉक्टर बनने का सपना

social media
Read Now