पर्यटकों के लिए खुला श्रीनगर में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन
अमर उजाला
Wed, 26 March 2025
Image Credit : Pti
श्रीनगर डल झील और जबरवान पहाड़ियों के बीच स्थित एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन बुधवार यानी आज जनता के लिए खोल दिया गया, जिससे कश्मीर घाटी में नए पर्यटन सीजन की शुरुआत हो गई है
Image Credit : Pti
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन को जनता के लिए खोल दिया है
Image Credit : Pti
इस उद्यान की स्थापना 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने जम्मू-कश्मीर के पर्यटन सीजन को आगे बढ़ाने के लिए की थी, जो पहले गर्मियों और सर्दियों तक ही सीमित था
Image Credit : Pti
इस वर्ष विभाग ने उद्यान में ट्यूलिप की दो नई किस्में शामिल की हैं, जिससे ट्यूलिप और अन्य फूलों की कुल किस्मों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है
Image Credit : Pti
पुष्पकृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 55 हेक्टेयर में फैले इस उद्यान में लगभग 17 लाख ट्यूलिप बल्ब लगाए गए हैं
Image Credit : Pti
पिछले वर्ष 4.65 लाख से अधिक घरेलू और विदेशी पर्यटक उद्यान देखने आए थे, जबकि 2023 में यह संख्या 3.65 लाख थी
Image Credit : Pti
राजस्थान में इन जगहों पर देखने को मिलेगी 'गणगौर पर्व' की भव्य झलक