बांसवाड़ा: माही डैम की लहरों पर अटखेलियां करते राजहंसों का खूबसूरत नजारा
अमर उजाला
Tue, 13 May 2025
Image Credit : Amar ujala
This browser does not support the video element.
मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमा को स्पर्श करते राजस्थान के दक्षिणांचल के बांसवाड़ा जिले में स्थित माही बांध का बैकवाटर इन दिनों राजहंस अर्थात ग्रेटर फ्लेमिंगों की अटखेलियों से गुलजार है
Video Credit : Amar ujala
राजहंस के बड़ी संख्या में माही बांध के बैकवाटर क्षेत्र में आने का प्रमुख कारण यहां का शांत वातावरण और पर्याप्त मात्रा में जलीय वनस्पति होना है, जो उनके भोजन आदि के लिए भी उपयुक्त है
Image Credit : Amar ujala
माही बांध को बांसवाड़ा की जीवनरेखा कहा जाता है क्योंकि इससे इलाके में सिंचाई और पीने के पानी की सुविधा मिलती है
Image Credit : Amar ujala
This browser does not support the video element.
गर्मियों में यह जगह प्रवासी पक्षियों के लिए बेहद पसंदीदा बन जाती है, जैसे ही गर्मी शुरू होती है, माही बांध के बैकवाटर इलाके में राजहंस आना शुरू हो जाते हैं
Video Credit : Amar ujala
ये पक्षी ज़्यादातर दक्षिणी गुजरात से यहां आते हैं, जो समुद्र के आसपास की नमी और ज्यादा गर्मी से बचने के लिए सैकड़ों किलोमीटर उड़कर माही बांध में अपना ठिकाना बना लेते हैं
Image Credit : Amar ujala
पानी में सैकड़ों की संख्या में फ्लेमिंगो पर्यावरण के लिए अच्छा संकेत है
Image Credit : Amar ujala
अजमेर: 2800 से ज्यादा सेफ डिलीवरी कराने वाली 85 वर्षीय सुवा दाई बनीं मिसाल