अमर उजाला
Thu, 15 February 2024
भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है
काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सरफराज खान को अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने को मिल गया है
पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिल रही थी
अब पहली बार उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया और तीसरे टेस्ट में वह अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे हैं
सरफराज को महान गेंदबाज अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप सौंपी। वहीं, ध्रुव को दिनेश कार्तिक ने डेब्यू कैप सौंपी
सरफराज को जब डेब्यू कैप सौंपी गई तो उनके पिता नौशाद खान और उनकी पत्नी रोमाना जहूर वहीं मौजूद रहे। दोनों फूट फूटकर रोते दिखे
नौशाद काफी भावुक हो गए थे। सरफराज डेब्यू कैप मिलने के बाद पिता के पास भी गए। पहले उन्होंने पिता नौशाद को गले लगाया। दोनों भावुक दिखे
फिर सरफराज ने अपनी कैप पिता को दिखाई। पिता ने कैप को हाथ में लेकर उसे चूमा। फिर पत्नी रोमाना को भी गले लगाया और डेब्यू कैप दिखाया। पत्नी ने भी डेब्यू कैप को चूमा
यह ऐसा पल था जिसे देखकर फैंस भी भावुक हो गए। सरफराज ने पिछले साल ही रोमाना से शादी की थी
सरफराज टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 311वें और ध्रुव 312वें खिलाड़ी हैं। दोनों पर इस टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर खुद को साबित करने की जिम्मेदारी है
कौन हैं निरंजन शाह जिनके नाम से अब पहचाना जाएगा सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम?