अमर उजाला
Wed, 1 March 2023
मूमल राजस्थान में जैसलमेर के लौद्रवा की रहने वाली थीं, वहीं महेंद्र अमरकोट (पाकिस्तान) के रहने वाले थे, दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे
मूमल से मिलने महेंद्र पहुंचे, लेकिन वह सो गईं, मूमल की बहन मजाक में पुरुषों के कपड़े पहनकर उनके पास सोई थी, यह देख वह वापस लौट गए
राजा ने लौद्रवा पहुंचकर एक संदेश मूमल के पास भेजा कि महेंद्र को सांप ने डस लिया और उनकी मौत हो गई
संदेश सुनने के बाद मूमल वहीं गिर पड़ी, साथ ही कई बार महेंद्र-महेंद्र का नाम पुकारने के बाद उन्होंने प्राण त्याग दिए
मूमल के मौत की खबर सुनकर राजा राजकुमारी के वियोग में रेत के टीलों में रोते-रोते मूमल-मूमल करते रहे और प्राण त्याग दिए
सदाकत को लेकर सपा-BJP में 'पिक्चर वॉर'