बड़ी झील राजस्थान के उदयपुर में है, जहां दूर-दूर से पर्यटक आते हैं यह झील सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देती है. बड़ी झील मुख्य शहर से करीब 12 किमी दूर स्थित है. बड़ी झील को महाराजा राज सिंह ने बनवाया था. यह मीठे पानी की झील है. इस झील का निर्माण 1600 ईसवीं में हुआ था. यह 155 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैली हुई है. उस वक्त इस झील का निर्माण छह लाख रुपये में हुआ था. यहां आकर सैलानियों को शांति और सुकून मिलता है. सैलानी यहां पिकनिक मनाते हैं और झील की सुंदरता को निहारते हैं. इस झील के करीब ही बाहुबली पहाड़ी चोटी है, जिससे मनोरम दृश्य दिखता है उदयपुर की बड़ी झील की सुंदरता मन मोह लेगी