'कुंवारा किला' जहां बाबर-जहांगीर भी रुके

अमर उजाला

Wed, 3 August 2022

Image Credit : Social Media
इतिहास के पूरी गाथा समेटे हुए राजस्थान के अलवर को 52 किलों का गढ़ कहा जाता है
Image Credit : Social Media

अलवर के बाला किले को 'कुंवारा किला' भी कहा जाता  है
 
Image Credit : Social Media

बताया जाता है कि यह वो किला है जहां कभी कोई युद्ध नहीं हुआ

Image Credit : Social Media

बाला किला अरावली की पहाड़ियों पर लगभग 300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है
Image Credit : Social Media
बाला किले में 6 प्रवेश द्वार हैं, जिन्हें पोल के नाम से जाना जाता है
Image Credit : Social Media

हर पोल का नाम शासकों के नाम पर रखा गया है, जैसे चांद पोल, सूरज पोल, कृष्ण पोल, लक्ष्मण पोल, अंधेरी गेट और जय पोल 

Image Credit : Social Media

इस किले में जहांगीर रुके थे. जिस कमरे में जहांगीर ठहरे, उसे सलीम महल के नाम से जाना जाता है
Image Credit : Social Media

इस किले में एक दिन बाबर ने भी बिताया था

Image Credit : Social Media

ये है बुंदेलखंड का पहला किला

सोशल मीडिया
Read Now