इन प्रसिद्ध डिशों का हर कोई है दीवाना

अमर उजाला

Tue, 2 August 2022

Image Credit : Social Media

कोटा की कचौरी

हर रोज कोटा के लोग चार लाख कचौरी खा जाते हैं. उड़द की दाल से बनने वाली इस खास कचौरी के जायके का सफर रियासतकाल में शुरु हुआ था.
 
Image Credit : Social Media

जोधपुर की गुलाबजामुन की सब्जी

आपने कभी मिठाईयों की सब्जी के बारें में नहीं सुना होगा. जोधपुर में मुख्य रूप से गुलाबजामुन और रसमलाई की सब्जी बड़े चाव से खाई जाती है.
Image Credit : Social Media

अलवर का मिल्क केक

आम बोलचाल में कलाकंद के नाम से प्रचलित मिल्क केक दूध से बनी एक मिठाई है. अपने स्वाद के कारण मिल्क केक अलवर की पहचान बन गया है.
 
Image Credit : Social Media

जयपुर का मिश्री मेवा 

अगर आप मिठाईयों के शौकीन हैं तो जयपुर के बने रबड़ी-पनीर के घेवर का एक पीस जरूर चखें. इसके साथ ही जयपुर का मिश्री मावा काफी लोकप्रिय हैं.
 
Image Credit : Social Media

अजमेर के नसीराबाद का कचौरा

नसीराबाद में बनने वाला कचौरा बड़े आकार का होता है. कचौरे में डलने वाली कई तरह की चटनियां इसका स्वाद बढ़ा देती हैं
 
Image Credit : Social Media

करौली की गजक

करौली जिले की गजक नहीं खाई तो क्या खाया. गुड़ से बनी स्वादिष्ट ये गजक मुंह में रखते ही घुल जाती है
Image Credit : Social Media

अजमेर की कढ़ी-कचौरी

अजमेर में बनने वाली कढ़ी-कचौरी का तीखापन और चटपटा स्वाद वाकई लाजवाब है. इसके जैसा कहीं स्वाद नहीं है
Image Credit : Social Media

जोधपुर का मिर्ची वड़ा

जोधपुर का मिर्ची वड़े के स्वाद के लोग दीवाने हैं. इसे हरी मिर्च में मसालेदार आलू का मिक्सचर भरकर डीप फ्राई किया जाता है.
Image Credit : Social Media

नागपंचमी पर करें नागचंद्रेश्वर के दर्शन

सोशल मीडिया
Read Now