पिंक सिटी जयपुर में हवा महल, सिटी पैलेस, आमेर फोर्ट जैसे मशहूर पर्यटन स्थल है
Image Credit : Social Media
जयपुर में आप घूमने के साथ कम कीमत में लजीज व्यंजन का लुत्फ उठा सकते हैं
Image Credit : Social Media
उदयपुर
उदयपुर राजस्थान का एक और सबसे बेहतर टूरिस्ट प्लेस है
Image Credit : Social Media
अरावली की पहाड़ियां और लेक उदयपुर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं
Image Credit : Social Media
उदयपुर में लोकप्रिय मंदिर, महल और हवेलियों की सुंदरता देखते ही बनती है
Image Credit : Social Media
जोधपुर
जोधपुर राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है
Image Credit : Social Media
यहां मेहरानगढ़ का किला, उम्मेद भवन पैलेस, जसवंत थड़ा, मंडोर गार्डन, कायलाना झील, राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क, घंटाघ, चामुंडा माता मंदिर, बालसमंद झील, मसुरिया हिल्स गार्डन घूम सकते हैं
Image Credit : Social Media
जैसलमेर
भारतीय इतिहास को जानने के लिए जैसलमेर का विकल्प काफी अच्छा रहेगा
Image Credit : Social Media
जैसलमेर में सुंदर किलों और राजस्थान की संस्कृति को करीब से जानने का मौका मिलेगा
Image Credit : Social Media
अजमेर
अजमेर हिंदुओं और मुसलमानों दोनों के लिए एक तीर्थस्थल होने के अलावा, एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है
Image Credit : Social Media
अजमेर में ब्रह्मा मंदिर, अजमेर शरीफ की मजार, तारागढ़ फोर्ट, अढ़ाई दिन का झोपड़ा, किशनगढ़ किला, फॉय सागर झील अजमेर और आनासागर झील घूम सकते हैं