ये दिलकश झरने नहीं देखे तो क्या देखा कोटा के रावटभाटा रोड पर करीब 20 किमी दूर गेपरनाथ प्राकृतिक पर्यटन स्थल है. करीब 100 फीट की ऊंचाई से यहां झरना गिरता है. कोटा के सबसे निकट प्रसिद्ध भंवरकुंज वाटरफॉल है. पठारी इलाके का पानी यहां से चंबल में गिरता है. कोटा से करीब 60 किमी दूर रावतभाटा के समीप यह मनमोहक झरना है. जंगलों के बीच शांत वातावरण में झरने की कलकल बड़ी मधुर लगती है. कुंडाखोह बारां कोटा से करीब 100 किमी दूर है. इस झरने को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं बूंदी कोटा से करीब 50 किमी दूर रामेश्वरम महादेव वाटरफॉल है. बारिश के दिनों में यहां झरने को देखने हजारों की तदाद में सैलानी आते हैं. ये दिलकश झरने नहीं देखे तो क्या देखा