सलमान खान बोले- बिग बॉस चला रही गोरी राजस्थान की तस्लीमा उर्फ गोरी नागौरी बिग बॉस शो में हैं कॉन्ट्रोवर्शियल टीवी रिएलिटी शो में वह धमाल मचा रही हैं बिग बॉस शो के होस्ट सलमान खान ने भी गोरी की तारीफ की उन्होंने कहा कि गोरी बिग बॉस शो खेल की मास्टरमाइंड हैं वह घर के कंटेस्टेंट को ही नहीं, बिग बॉस को भी चला रही हैं अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने भी गोरी के डांस की तारीफ की जान्हवी ने खुद को गोरी नागौरी का बहुत बड़ा फैन बताया जिसके बाद गोरी और जान्हवी ने साथ में डांस भी किया अब देखना ये होगा कि गोरी शो में कितने आगे तक जा सकती हैं अब देखना ये होगा कि गोरी शो में कितने आगे जा सकती हैं