बीकानेर की बेटी ने 'मिसेज यूनिवर्स 2025' बन थाईलैंड में रचा इतिहास

अमर उजाला

Fri, 7 March 2025

Image Credit : instagram-@a.subhvivahphotography

बीकानेर की बेटी एंजिला स्वामी ने मिसेज यूनिवर्स का खिताब जीतन केवल अपने शहर, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है

 

Image Credit : instagram-@auraproductionhouse

यह प्रतियोगिता 24 से 28 फरवरी 2025 के बीच थाईलैंड की राजधानी पटाया में आयोजित हुई थी

Image Credit : @anjila_swami

बता दें कि इससे पहले एंजिला स्वामी ने मिसेज इंडिया ऑरा ग्लोबल 2024 का ताज भी अपने नाम किया था

Image Credit : @anjila_swami

मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों के बीच एंजिला ने अपनी खूबसूरती, बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास के दम पर खिताब जीत, बीकानेर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया

Image Credit : @anjila_swami

एंजिला दो बेटियों की मां हैं, उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और जीवनसाथी हेमंत स्वामी को दिया, जो वर्तमान में एनटीपीसी नागपुर में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं

Image Credit : @anjila_swami

एंजिला स्वामी ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया कि बीकानेर के लोग दुनिया में कहीं भी अपनी छाप छोड़ने का जज्बा रखते हैं

Image Credit : @anjila_swami

उदयपुर के सज्जनगढ़ की पहाड़ियों में दिखा आग का विकराल रूप

Amar ujala
Read Now