अमर उजाला
Sun, 22 September 2024
यूरोप के माल्टा में राजस्थानी वेशभूषा का जादू ऐसा चला कि दुल्हन ने खुद राजस्थानी ड्रेस पहनकर सजने की इच्छा जताई
दरअसल यूरोप के इस शादी समारोह में राजस्थान के दौसा की रहने वाली धोली मीणा शामिल होने पहुंची थीं
धोली का राजस्थानी अंदाज दुल्हन डोरियन कैटेनिया को इतना भाया कि दुल्हन ने धोली से उसे सजाने की इच्छा जताई
इस पर धोली ने दुल्हन डोरियन का पारंपरिक राजस्थानी लिबास में ऐसा शृंगार किया, जिसे लोग देखते रह गए
डोरियन कैटेनिया ने राजस्थानी संस्कृति और रंग-बिरंगे परिधानों की तारीफ की और कहा कि वो शादी के बाद राजस्थान घूमने की योजना बना रही हैं।
ऑक्सफोर्ड से पढ़ी-लिखी हैं केंद्रीय मंत्री शिवराज की भावी बहू