'मेरा शरीर बेचकर उन्होंने करोड़ों कमाए...'

अमर उजाला

Sat, 18 March 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

राजस्थान के भीलवाड़ा में लड़कियों की खरीद-फरोख्त का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है

Image Credit : सोशल मीडिया

दलालों के हाथों बिकी एक लड़की ने खरीद-फरोख्त के मामले में बड़ा खुलासा किया है, इससे एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं

Image Credit : सोशल मीडिया

पीड़िता ने कहा कहा कि जब वह 10 साल की थी, तब उसे बेच दिया गया। उससे राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में देह व्यापार के लिए भेजा गया

Image Credit : सोशल मीडिया

उसने दलालों को शरीर बेचकर करोड़ों कमा कर दिए हैं, पर अब वह टूट चुकी है। लड़की का वीडियो सामने आने के बाद भीलवाड़ा एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं

Image Credit : सोशल मीडिया

वीडियो में लड़की ने कहा- मैं अपनी मर्जी से वीडियो बना रही हूं, ना कोई दबाव है और ना कोई मुझसे ऐसा करा रहा है
Image Credit : सोशल मीडिया
मैं 10 साल की थी, तब मुझे माधोपुर में बिकवा दिया था। 11वें साल में जबरन मुझे धंधे पर लगा दिया
Image Credit : सोशल मीडिया

एक-दो साल वहां रखने के बाद मुझे फिर बेच दिया गया था। टोंक की देवली तहसील के पोलाड़ा में किशन के यहां 8-9 साल तक धंधा करवाया गया

Image Credit : सोशल मीडिया

इसके बाद भुसावल, मुंबई और जयपुर जहां भी भेजा, मैं वहां गई और करोड़ों रुपए मैंने इन्हें कमाकर दिए

Image Credit : सोशल मीडिया

किशन ने मुझे खरीदा था। शंभू और प्रेम ने मेरे साथ बहुत अत्याचार किया। ये बहुत सारी लड़कियों को बिकवाते हैं
Image Credit : सोशल मीडिया
कई बहन-बेटियों के साथ इन्होंने अत्याचार किया है। किशन ने मुझे 20 लाख रुपए में खरीदा था और 8-9 साल तक धंधा करवाया
Image Credit : सोशल मीडिया

अब मैं इनके अत्याचार से थक चुकी हूं, उनके डर से मैं छुपकर बैठी हूं। मुझे इंसाफ दिलाओ, मैं सरकार से रिक्वेस्ट करती हूं कि मुझे इंसाफ दिलाएं

Image Credit : सोशल मीडिया

ये लोग मेरे मम्मी-पापा के पास जाते हैं और 40- 40 लाख रुपये मांगते हैं। उन्हें टॉर्चर करते हैं, ब्लैकमेल करते हैं

Image Credit : सोशल मीडिया

मेरा गांव में आना जाना नहीं है, मेरा बचपन बर्बाद कर दिया। मेरी जिंदगी खराब कर दी

Image Credit : सोशल मीडिया

अगर, कोई मेरे घर वालों को मार दे या कुछ भी कर दे, इसके लिए जिम्मेदार किशन पोलाडा होगा 
Image Credit : सोशल मीडिया

बेमौसम बारिश के साथ गिरे ओले

अमर उजाला
Read Now