This browser does not support the video element.

एक पोस्टर से पकड़ा गया भंवरी की लाश जलाने वाला

अमर उजाला

Wed, 23 August 2023

Video Credit : अमर उजाला

भंवरी देवी की लाश ठिकाने लगाने वाले 1 लाख रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर विशनाराम जांगू को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

Image Credit : सोशल मीडिया

हिस्ट्रीशीटर जांगू को भंवरी केस में 2 साल पहले ही जमानत मिली थी

Image Credit : अमर उजाला

इन दो साल में उसने 0029 नाम से गैंग बनाई और उसमे 100 से ज्यादा बदमाशों को शामिल कर लिया

Image Credit : सोशल मीडिया

साथ ही सस्ते ड्रग्स बेचकर और सामाजिक कार्यों में दान देकर गांव वालों को भी अपने साथ जोड़ लिया

Image Credit : सोशल मीडिया

19 अगस्त से पहले पुलिस की उससे पांच बार मुठभेड़ हुई, लेकिन हर बार वो गैंग के लोगों ओर गांववालों की मदद से फरार हो जाता था

Image Credit : सोशल मीडिया

लेकिन, 19 अगस्त को पुलिस का बिछाया जाल हिस्ट्रीशीटर विशनाराम जांगू नहीं तोड़ पाया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया

Image Credit : सोशल मीडिया

बदमाश की गिरफ्तारी में एक होर्डिंग ने पुलिस की बड़ी मदद की, जिसे विशनाराम ने समाज के एक बड़े कार्यक्रम में अपनी पूरी गैंग और समर्थकों के नाम और फोटो के साथ लगवाया था

Image Credit : सोशल मीडिया

इस होर्डिंग से पुलिस को विशनाराम के गैंग के सदस्यों और उसके मददगारों की पहचान हो गई

Image Credit : सोशल मीडिया

सभी पर नजर रखकर और पुख्ता प्लान बनाकर हिस्ट्रीशीटर विशनाराम जांगू को 19 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया 

Image Credit : सोशल मीडिया

आखिर क्यों राजस्थान की लाइफ लाइन बनेगी ERCP

सोशल मीडिया
Read Now