पति ने पत्नी को क्यों थमाए 55 हजार के सिक्के

अमर उजाला

Tue, 20 June 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

पति पत्नी के आपसी विवाद के अजीब-गरीब मामले अक्सर सामने आते रहते हैं

Image Credit : सोशल मीडिया

ऐसे की एक विवाद में जयपुर में एक पति ने पत्नी को भरण-पोषण की राशि देने के लिए 55 हजार के सिक्के थमा दिया 

Image Credit : सोशल मीडिया

ये पूरा मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ है, दशरथ कुमावत की शादी करीब 10 साल पहले सीमा कुमावत से हुई थी

Image Credit : सोशल मीडिया

शादी के 3-4 साल बाद से दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया, बात नहीं बनी तो पति ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर कर दी

Image Credit : सोशल मीडिया

मामले की सुनवाई के दौरान फैमिली कोर्ट ने पति को हर महीने पत्नी को भरण-पोषण के 5 हजार रुपए देने के निर्देश दिए

Image Credit : सोशल मीडिया

बीते 11 माह से पति पत्नी को ये राशि नहीं दे रहा था, कोर्ट ने पति के खिलाफ वसूली वारंट जारी कर दिया

Image Credit : सोशल मीडिया

इसके बाद भी रुपये नहीं देने पर ये गिरफ्तारी वारंट में तब्दील हो गया, पुलिस ने पति को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया

Image Credit : सोशल मीडिया

इस दौरान आरोपी पति के परिजन 7 कट्टों में एक और दो रुपए के सिक्के लेकर कोर्ट पहुंच गए  

Image Credit : सोशल मीडिया

सीमा कुमावत के वकील ने कहा- पति 11 माह से भरण-पोषण की राशि नहीं चुका रहा है 

Image Credit : सोशल मीडिया

अब पत्नी को प्रताड़ित करने के लिए 55 हजार रुपए के सिक्के लेकर आ गया है, ये मानवीयता नहीं है 

Image Credit : सोशल मीडिया

इन सिक्कों को तो गिनने में ही 10 दिन लग जाएंगे

Image Credit : सोशल मीडिया

इस पर कोर्ट ने पति को निर्देश दिया कि आरोपी पति कोर्ट में ही सिक्कों की गिनती करवाकर एक-एक हजार की थैलियां बनवाए

Image Credit : सोशल मीडिया

65 लोगों की जान बचाने वाले 'कैप्सूल मैन'...जिसे पर्दे पर ला रहे अक्षय कुमार

फाइल
Read Now