टीना डाबी को हुआ बेटा, सच हुई दादी की भविष्यवाणी जैसलमेर की कलेक्टर रहीं आईएएस टीना डाबी मां बन गई हैं 15 सितंबर को टीना ने जयपुर के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया आईएएस दंपत्ति टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के माता-पिता बनने पर उन्हें खूब बधाईयां मिल रही हैं और दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है पुत्र रत्न की प्राप्ति पर आईएएस दंपति खुश है, और एक दादी का आशीर्वाद भी सफल हो गया है दरअसल, 3-4 महीने पहले जैलरमेर में पाक विस्थापित हिंदुओं के अतिक्रमण हटवाकर टीना डाबी ने उन्हें घर बनाने के लिए जमीन आवंटित की थी इसके बाद टीना विस्थापितों से मिलने गईं थीं तो वहां मौजूद एक वृद्ध महिला ने उन्हें पुत्र होने का आशीर्वाद दिया था उस समय बुजुर्ग महिला द्वारा दिया गया आशीर्वाद सफल हुआ और टीना ने एक बेटे को जन्म दिया हालांकि, मां बनने के बाद टीना और बेटे की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है टीना के फैंस उनकी और उनके बेटे की झलक देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं टीना के फैंस उनकी और उनके बेटे की झलक देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं