अमर उजाला
Tue, 29 April 2025
अक्षय तृतीया के मौके पर प्रदेश में सोने-चांदी की खरीद की परंपरा रही है। लेकिन इस बार इन कीमती धातुओं की कीमतों में जो आग लगी है, उससे बाजार की चमक फीकी पड़ गई है
जयपुर के जवाहरात बाजार में जहां पिछले साल अक्षय तृतीया पर सोना 64000 के भाव पर था, आज यह बढ़कर 98800 हो चुका है
अमरीका के टैरिफ वॉर का असर सोने-चांदी के बाजारों पर किस कदर हावी रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अक्षय तृतीया पर भी राजस्थान, जयपुर के जवाहरात व्यवसायी खाली बैठे हैं
जयपुर के सराफा कारोबारी भीम सिंह का कहना है कि पिछले साल अक्षय तृतीया पर 24 कैरेट सोने की कीमत 64 हजार रुपए थी, जो आज 98800 रुपए हैं यानी पिछले साल के मुकाबले सोने की कीमतों में 154 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा हुआ है
जयपुर में अक्षय तृतीया पर जवाहरात की दुकानों पर पैर रखने की जगह नहीं मिलती थी, लेकिन आज दुकानें खाली पड़ी हैं
अक्षय तृतीय पर जयपुर में औसतन 50 किलो से ज्यादा सोने की खपत होती है, लेकिन इस बार बाजार खाली पड़े हैं
इंदौर: पट्टाचार्य महोत्सव में पहली बार हुआ 388 संतों का महामिलन