अमर उजाला
Wed, 14 June 2023
जयपुर-आमेर मार्ग पर मानसागर झील के मध्य स्थित जलमहल का निर्माण सवाई जयसिंह ने 1799 ईस्वी में करवाया था
अरावली पहाड़ियों के गर्भ में स्थित जलमहल को मानसागर झील के बीचों-बीच होने के कारण 'आई बॉल' भी कहा जाता है
इसका सिर्फ एक मंजिल ही पानी के ऊपर दिखता है, बाकी के चार मंजिल पानी के नीचे हैं, महल में गर्मी नहीं लगती
जलमहल की नर्सरी में एक लाख से भी ज्यादा पेड़ लगे हुए हैं, यह नर्सरी राजस्थान का सबसे उंचे पेड़ों वाला नर्सरी है
पिछले दिनों जलमहल में 22 कैरेट सोने से नक्काशी की गई, गोल्ड से नक्काशी के साथ ही कुंदन और मीनाकारी से नया लुक दिया गया
जलमहल की छत पर कभी शाही उद्यान हुआ करता था, यहां की हवा में चमेली, कमल और फ्रेंजीपानी फूलों की खुशबू आती है
महल की रास बिहारी तिबारी राजस्थानी आर्ट पर बेस्ड है, यह सिटी पैलेस के प्रीतम चौक के ग्राफ्टी से इंस्पायर कृष्ण की रास लीला को दर्शाती है
शिवरंजनी के 'प्राणनाथ' बनेंगे धीरेंद्र शास्त्री?