राजस्थान विधानसभा में गूंजा भांकरोटा अग्निकांड मुद्दा

अमर उजाला

Thu, 20 February 2025

Image Credit : सोशल मीडिया

विधायक गुरवीर सिंह बराड़ ने सरकार से सवाल पूछा- भांकरोटा अग्निकांड को लेकर क्या सरकार ने जांच कमेटी गठित की थी

Image Credit : अमर उजाला

'भविष्य में इस तरह की घटना फिर न हो, इसके लिए क्या कोई कार्रवाई करने पर विचार रखती है'

Image Credit : अमर उजाला

सरकार की ओर से बोलते हुए राज्यमंत्री मंजू बाघमार ने बताया, भांकरोटा अग्निकांड को लेकर एक कमेटी गठित की थी

Image Credit : अमर उजाला

गुरवीर बराड़ बोले- अग्निकांड में 20 से ज्यादा लोगों की जलकर मौत हो गई, इसकी तस्वीरें पूरे देश ने देखी

Image Credit : अमर उजाला

'सरकार ने जो जवाब दिया है, उसमें कहा गया है कि घटना के लिए संभावित कारण दिए गए हैं, उसमें लिखा है यूटर्न सावधानी पूवर्क नहीं लिया गया, दोनों वाहन चालकों की लापरवाही से हादसा हुआ'

Image Credit : अमर उजाला

गुरवीर बराड़ बोले- इतनी बड़ी घटना हो गई, लेकिन वहां कोई स्पीड ब्रेकर नहीं बना, इतनी बड़ी लापरवाही हो गई, लेकिन सरकार ने सभी अफसरों को क्लीन चिट दे दी

Image Credit : अमर उजाला

जवाब में मंजू बाघमार ने कहा- इस घटना के बाद कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर इस रोड पर 33 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए, इनमें से 32 कट बंद कर दिए गए हैं

Image Credit : अमर उजाला

'घटना के लिए जो दोषी अधिकारी थे, उसके लिए एनएचएआई के एक आरओ अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया है'

Image Credit : अमर उजाला

बुरहानपुर की हल्दी का अंतरराष्ट्रीय बाजार में जलवा, ऐसा क्या है खास

अमर उजाला
Read Now