अमर उजाला
Sat, 22 February 2025
अचलेश्वर महादेव मंदिर राजस्थान के माउंटआबू में स्थित है, यह दुनिया का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां भगवान शिव के पैर के अंगूठे की पूजा की जाती है
शिवाड़ के प्रसिद्ध घुश्मेश्वर महादेव को राजस्थान का ज्योतिर्लिंग भी कहा जाता है, यह मंदिर सवाई माधोपुर जिले में स्थित है, इसे भगवान शिव के 12वें ज्योतिर्लिंग में से एक माना जाता है
भगवान शिव का एक अनूठा मंदिर है, इसे दक्षिण भारतीय शैली में बनाया गया है, मुख्य द्वार दक्षिण भारतीय मंदिरों के समान है, आंतरिक गर्भगृह उत्तर भारतीय मंदिरों से प्रेरित है, वैशाली नगर के पास प्रेमपुरा गांव में स्थित है
सिरोही के सारणेश्वर महादेव मंदिर में हमेशा भक्तों की कतार लगी रहती है, मंदिर के पीछे पहाड़ों के बीच से पानी बहता है, जिसे शुक्ल तीज तालाब के नाम से जाना जाता है
जालौर किले में महादेव मंदिर में सोमनाथ के शिवलिंग का अंश के रूप में पूजा की जाती है, किले पर मंदिर में भगवान महादेव, देवी पार्वती, भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय के साथ एक अलग प्रकार के शिवलिंग में मौजूद हैं
खाटूनगरी में 28 फरवरी से 11 मार्च तक लगेगा श्याम भक्तों का महाकुंभ