IAS टीना डाबी का तबादला, पति भी यहां के कलेक्टर बने राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को 13 जिलों के कलेक्टरों का तबादला करते हुए 108 आईएएस अधिकारियों को इधर -उधर किया है 13 जिलों की तबादला सूची में सबसे चर्चित नाम आईएएस अधिकारी टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गवांडे का है टीना डाबी को ईजीएस आयुक्त के पद से हटाकर बाड़मेर का कलेक्टर बनाया गया है उनके पति डॉ. प्रदीप गवांडे को उपनिवेशन आयुक्त बीकानेर से स्थानांतरित कर जालोर का कलेक्टर बनाया गया है एक साथ हुए पति-पत्नी के इस तबादले की काफी चर्चा हो रही है तबादले के कारण दोनों पति-पत्नी के बीच करीब 160 किमी की दूरी हो जाएगी, जिसे तय करने में तीन घंटे से अधिक का समय लगेगा बता दें कि टीना डाबी इससे पहले जैसलमेर की कलेक्टर रह चुकी हैं बता दें कि टीना डाबी इससे पहले जैसलमेर की कलेक्टर रह चुकी हैं