IAS टीना डाबी का तबादला, पति भी यहां के कलेक्टर बने

अमर उजाला

Fri, 6 September 2024

Image Credit : अमर उजाला

राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को 13 जिलों के कलेक्टरों का तबादला करते हुए 108 आईएएस अधिकारियों को इधर -उधर किया है

Image Credit : अमर उजाला

13 जिलों की तबादला सूची में सबसे चर्चित नाम आईएएस अधिकारी टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गवांडे का है

Image Credit : अमर उजाला

टीना डाबी को ईजीएस आयुक्त के पद से हटाकर बाड़मेर का कलेक्टर बनाया गया है

Image Credit : अमर उजाला

उनके पति डॉ. प्रदीप गवांडे को उपनिवेशन आयुक्त बीकानेर से स्थानांतरित कर जालोर का कलेक्टर बनाया गया है

Image Credit : अमर उजाला

एक साथ हुए पति-पत्नी के इस तबादले की काफी चर्चा हो रही है

Image Credit : अमर उजाला

तबादले के कारण दोनों पति-पत्नी के बीच करीब 160 किमी की दूरी हो जाएगी, जिसे तय करने में तीन घंटे से अधिक का समय लगेगा

Image Credit : अमर उजाला

बता दें कि टीना डाबी इससे पहले जैसलमेर की कलेक्टर रह चुकी हैं

Image Credit : अमर उजाला

वर्कआउट के बाद भूल से भी न करें ये काम

Istock
Read Now