कैंसर से संघर्ष करती पीहू ने ICU में मनाया अपना आखिरी जन्मदिन जिंदगी के अंतिम पलों तक अपने जीवन को खुशी और उत्साह से रखने वाली प्रियंका उर्फ पीहू अब इस दुनिया में नहीं हैं बता दें कि हड्डियों के दुर्लभ कैंसर से संघर्ष करती 27 साल की प्रियंका ने 2 सितंबर को अंतिम सांस ली प्रियंका की कहानी इसलिए भी खास है, क्योंकि इस लड़की ने जिंदगी से जूझते हुए भी अपनी आंखरी सांसों तक चेहरे पर मुस्कान को बनाए रखा मशीनों में बंधी हुई हालत में भी प्रियंका ने पिता से कहा- एक केक ले आइए, मैं अपने आखिरी पल को हंसते हुए मनाना चाहती हूं पति लक्ष्यराज और परिवार के बीच ICU में केक काटा गया, जिस पर लिखा था 'पीहू-लकी' जाने से ठीक सात दिन पहले 25 अगस्त को जब सभी रिश्तेदार और ससुराल वाले अस्पताल आए तो उन्होंने ICU में अपना जन्मदिन मनाया प्रियंका के पिता का कहना है- हमारी लाड़ली ने हमें सिखाया कि चाहे हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों, जीना मुस्कुराकर ही चाहिए प्रियंका उर्फ पीहू