लॉरेंस विश्नोई-गोल्डी बराड़ क्यों घोषित हुए आतंकी

अमर उजाला

Wed, 14 June 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

NIA ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और सतविंद्रजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित कर दिया है

Image Credit : सोशल मीडिया

गोल्डी बराड़ विदेश में बैठकर लॉरेंस विश्नोई की गैंग को ऑपरेट करता है

Image Credit : अमर उजाला

इनके साथ NIA ने 14 गैंगस्टर को आतंकी सूची में शामिल किया है

Image Credit : सोशल मीडिया

इनमें लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू, भांजा सचिन थपन उर्फ सचिन बिश्नोई, काला जठेड़ी जग्गू भगवानपुरिया, विक्रमजीत उर्फ विक्रम बरार..

Image Credit : सोशल मीडिया

वरिंदर प्रताप सिंह उर्फ काला राणा, जोगिंद्र सिंह, राजेश कुमार उर्फ राजू मोटा, राजू बसोड़ी, अनिल चिप्पी, नरेश यादव और शाहबाज अंसारी भी शामिल हैं

Image Credit : सोशल मीडिया

गैंगस्टर लॉरेंस अभी दिल्ली क्राइम बांच की हिरासत में है। क्राइम ब्रांच ने एक मामले की जांच के लिए मई में उसे हिरासत में लिया था

Image Credit : अमर उजाला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार NIA की चार्जशीट में कहा कि लॉरेंस पर विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थक दलप्रती डल्ला के साथ साजिश रचने का आरोप है

Image Credit : सोशल मीडिया

साथ ही सभी आरोपियों के परिजनों की भूमिका की भी जांच की जा रही है

Image Credit : सोशल मीडिया

आरोप है कि लॉरेंस ने अपने गुर्गों से कमाई मोटी रकम को विदेशों में इन्वेस्ट की है 

Image Credit : सोशल मीडिया

वहीं, लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने कहा कि NIA के आरोपपत्र में गैर कानूनी कारोबार की बात कही गई है 

Image Credit : अमर उजाला

लेकिन, राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे के आरोप स्पष्ट नहीं हैं

Image Credit : सोशल मीडिया

राजस्थान के इस शहर में जब दिन में हो गई रात

सोशल मीडिया
Read Now