न्यू ईयर से ज्यादा होली पर बिकी शराब-बीयर राजस्थान में शराब पीकर त्योहार सेलीब्रेशन का चलन तेजी से बढ़ रहा है। न्यू-ईयर के साथ ही लोग अब होली पर खूब शराब पीने लगे हैं प्रदेश में 4, से 6 मार्च होली-धुलंडी के मौके पर करीब 100 करोड़ से ज्यादा की शराब की बिक्री हुई इन तीन दिन में शराब ठेका संचालकों ने गोदामों से 113.25 करोड़ रुपये की शराब उठाई। इसमें 52.50 करोड़ रुपये की बीयर का स्टॉक था गर्मी के कारण लोगों ने जमकर बीयर पी, जिसके कारण न्यू ईयर के मुकाबले होली पर बीयर की खपत दो गुनी हुई है 31 दिसंबर 2022 को न्यू-ईयर सेलिब्रेशन पर प्रदेश में दो दिन में 111 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी 31 दिसंबर 2022 को न्यू-ईयर सेलिब्रेशन पर प्रदेश में दो दिन में 111 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी