NEET में रैंक-10 किसकी, TOP-50 में KOTA के 50 छात्र

अमर उजाला

Wed, 14 June 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी) -2023 का परिणाम जारी कर दिया गया है

Image Credit : सोशल मीडिया

NEET परीक्षा में कोटा की एलन कोचिंग के छात्रों ने एक बार फिर अपना परचम लहरा दिया है

Image Credit : सोशल मीडिया

कोचिंग के पार्थ खंडेलवाल ने 715 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक-10 हासिल की है, पार्थ ने राजस्थान में भी टॉप किया है  

Image Credit : अमर उजाला

इसके साथ ही टॉप-50 में एलन के 16 स्टूडेंट्स ने अपनी जगह बनाई है

Image Credit : सोशल मीडिया

पार्थ खंडेलवाल: जयुपर के पार्थ खंडेलवाल ने राजस्थान में टॉप करते हुए नीट यूजी परीक्षा में देश भर में 10वीं रैंक हासिल की है

Image Credit : अमर उजाला

पार्थ ने इस सफलता का श्रेय अपनी बड़ी बहन को दिया है, 715 नंबर लाने वाले पार्थ को अब दिल्ली एम्स में दाखिला मिल सकता है।

Image Credit : अमर उजाला

शशांक कुमार: बिहार के पटना में रहने वाले शशांक ने ऑल इंडिया रैंक 14 हासिल की है, उनका कहना है कि उसकी सबसे बड़ी ताकत खुद पर कंट्रोल करने की है...

Image Credit : अमर उजाला

मैं पेरेंट्स और एलन टीचर का फॉलोअर हूं, उनकी बातें मुझे मैजिकल रिजल्ट्स देती हैं।

Image Credit : अमर उजाला

अरनव पाती: ऑल इंडिया रैंक 19 हासिल करने वाले अरनव अपने परिवार के साथ कोटा में रहते हैं, मूलत: परिवार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है...

Image Credit : अमर उजाला

अरनव एमएस धोनी से इंस्पायर है, वह दिल्ली एम्स से MBBS कर कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं।

Image Credit : अमर उजाला

सूर्य प्रताप मिश्रा: ऑल इंडिया में 35वीं रैंक हासिल करने वाले सूर्य प्रताप के पिता डॉ. संजीव कुमार मिश्रा गवर्नमेंट हॉस्पिटल में पीडियाट्रिशियन हैं, वह भी न्यूरो सर्जरी में जाना चाहता है

Image Credit : अमर उजाला

सूर्य प्रताप ने कहा- कंसंट्रेट होकर पढ़ाई करना और फोकस्ड रहना ही आपको सफलता के करीब ले जाता है।

Image Credit : अमर उजाला

सोने की नक्काशी से सजा पानी में तैरता 300 साल पुराना महल

सोशल मीडिया
Read Now