अजमेर: 2800 से ज्यादा सेफ डिलीवरी कराने वाली 85 वर्षीय सुवा दाई बनीं मिसाल

अमर उजाला

Mon, 12 May 2025

Image Credit : Amar ujala
अजमेर जिले की 85 वर्षीय सुवा दाई ने लोगों के सामने मातृत्व और सेवा की सच्ची मिसाल पेश की है
Image Credit : Amar ujala
अपने जीवन के 60 वर्षों में  सुवा दाई ने 2800 से अधिक बच्चों का सुरक्षित प्रसव कराकर नि:स्वार्थ सेवा और मातृत्व का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है
Image Credit : Amar ujala
सुवा दाई ने महज 24 वर्ष की आयु में इस सेवा यात्रा की शुरुआत कि जब गांवों में बिजली, चिकित्सा और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं थीं
Image Credit : Amar ujala
आज भी सुवा दाईकोटड़ी, झाखोलाई, भेरवई और करडाला गांवों की महिलाओं को प्रसव सहायता, गर्भावस्था परामर्श और पोषण व स्वच्छता से जुड़ी सलाह देती हैं


 
Image Credit : Amar ujala
बता दें कि मातृ दिवस के अवसर पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जिले के कोटड़ी गांव पहुंचकर 85 वर्षीय सुवा दाई मां को सम्मानित किया
Image Credit : Amar ujala
इस मौके पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि- सुवा दाई मां जैसे लोग ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं, ऐसे नायकों को मंच पर लाना हमारा कर्तव्य है, जो चमक-धमक से दूर रहकर समाज को जीवन देने का कार्य करते हैं
Image Credit : Amar ujala
इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों ने सुवा दाई मां के सम्मान में अपनी उपस्थिति से आयोजन को गरिमा प्रदान की
Image Credit : Amar ujala

गर्मी में नेचुरल एसी का काम करते हैं ये योगासन

Adobe
Read Now