5.15 घंटें में अजमेर-दिल्ली, वंदे भारत का सफर ऐसा राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई है, इससे रोजाना दिल्ली और राजस्थान के बीच सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है इससे जयपुर, पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह सहित प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी में भी सुधार हुआ है कनेक्टिविटी बढ़ने से यहां सामाजिक और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा वंदे भारत ट्रेन दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच की दूरी 5.15 घंटे में तय करेगी जबकि, शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली कैंट से अजमेर तक 6.15 घंटे का समय लेती है यानी वंदे भारत ट्रेन से सफर करने पर पूरे एक घंटे की बजत होगी ये ट्रेन अजमेर से सुबह 6.20 से रवाना होकर 7.50 पर जयपुर जंक्शन पहुंचेगी यहां से सुबह 7.55 बजे रवाना होकर 9.35 बजे अलवर पहुंचेगी, फिर 11.15 बजे गुड़गांव और 11.35 बजे तक दिल्ली कैंट पहुंचेगी इसी तरह दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस शाम 6.40 बजे दिल्ली कैंट से रवाना होगी 6.51 पर गुड़गांव, अलवर में शाम 8.17 बजे होते हुए 11.05 बजे तक़ जयपुर जंक्शन पहुंचेगी, इसके बाद रात 11.55 बजे अजमेर पहुंचेगी ये ट्रेन हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक क्षेत्र पर चलने वाली दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी ये ट्रेन हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक क्षेत्र पर चलने वाली दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी