अद्भुत है राजस्थान के डूंगरपुर जिले में स्थित देवसोमनाथ मंदिर में बने दो शिवलिंग राजस्थान के वागड़ अंचल के डूंगरपुर में एक ऐसा अनूठा शिव मंदिर देवसोमनाथ है, जिसके गर्भगृह में दो शिवलिंग हैं और यह बिना किसी योजक सामग्री के निर्मित है सम्पूर्ण मंदिर सफेद पत्थरों के खण्डों के जोड़ से निर्मित है। इसी विशिष्टता के कारण भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग इसकी देखरेख करता है डूंगरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 24 किलोमीटर दूर सोम नदी के तट पर देव सोमनाथ का भव्य मंदिर स्थित है कहा जाता है कि सोम नदी के तट पर स्थित होने के कारण मंदिर का नामकरण देव सोमनाथ हुआ होगा बता दें कि यह पूरा मंदिर पत्थरों पर पत्थर रखकर बनाया गया है। वागड़ में भगवान शिव का यह एकमात्र ऐसा मंदिर है, जो तीन मंजिला है गर्भगृह की दीवारों पर शिव परिवार से सम्बंधित देवी-देवताओं एवं नाग की प्रतिमाएं हैं। मंदिर से प्राप्त शिलालेख इसके इतिहास की जानकारी देते हैं देवसोमनाथ मंदिर