राजस्थान: सत्ता का सुख देती है बांसवाड़ा की सिद्ध माता त्रिपुरा सुंदरी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से करीब19 किलोमीटर दूर तलवाड़ा गांव में अरावली पर्वतामाला के बीच माता त्रिपुरा सुंदरी का भव्य मंदिर स्थित है त्रिपुरा सुंदरी मंदिर 'तरतई माता' के नाम से भी प्रसिद्ध है, बता दें कि यह 52 शक्तिपीठों में से एक है त्रिपुरा सुंदरी देवी सत्ता सुख प्रदान करती है, मान्यता है कि मंदिर में मांगी हर मनोकामना देवी पूर्ण करती हैं प्रधानमंत्री, उप राष्ट्रपति से लेकर कांग्रेस और भाजपा के कई मुख्यमंत्री मातारानी के दर पर मत्था टेक चुके हैं मां भगवती त्रिपुरा सुंदरी की मूर्ति अठारह भुजाओं वाली है। मूर्ति में माता दुर्गा के नौ रूपों की प्रतिकृतियां भी अंकित हैं मां की मूर्ति के पीछे पीठ पर 42 भैरवों और 64 योगिनियों की बहुत ही सुंदर मूर्तियां चिह्नित हैं ऐसे तो इस मंदिर में हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं लेकिन नवरात्र में भक्तों की बड़ी भीड़ उमड़ती है नवरात्र में मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया जाता है और माता की विशिष्ट पूजा-अर्चना की जाती है राजस्थान बांसवाड़ा त्रिपुरा सुंदरी