जानें 29 साल से राहगीरों की प्यास बुझाने वाले 88 साल के 'पानी बाबा' की कहानी
अमर उजाला
Thu, 1 May 2025
Image Credit : Amar ujala
दुनिया में आज भी इंसानियत जिंदा है, भीलवाड़ा जिले के एक छोटे से गांव गुंदली के 88 वर्षीय बुजुर्ग मांगीलाल गुर्जर बिना किसी लालच और स्वार्थ के 29 साल से राहगीरों की प्यास बुझाने में लगे हैं
Image Credit : Amar ujala
मांगीलाल गुर्जर ने अपना जीवन जल सेवा को समर्पित कर दिया है, वहीं भीलवाड़ा के आसपास के क्षेत्रों में लोग इन्हें 'पानी बाबा' के नाम से जानते हैं
Image Credit : Amar ujala
बिना किसी संस्था या सरकारी मदद के मांगीलाल ने अकेले अपने बूते जल सेवा को अपना धर्म बना लिया। समय बदला लेकिन उनकी सेवा भावना में कोई कमी नहीं आई
Image Credit : Amar ujala
आज से करीब तीन दशक पहले मांगीलाल ने भीलवाड़ा से अमरगढ़ और बागोर जाने वाली मुख्य सड़क से तीन किलोमीटर भीतर अपने गांव जाने वाले कच्चे रास्ते पर राहगीरों की प्यासा देखकर एक संकल्प लिया था
Image Credit : Amar ujala
मांगीलाल ने पहले 20 वर्षों तक खुद के हाथों से एक कुआं खोदा, जिसकी गहराई लगभग 25 फीट थी। फिर उस कुएं से पानी निकालकर राहगीरों को पिलाना उनकी दिनचर्या बन गया
Image Credit : amar ujala
मांगीलाल का कहना है कि- मैंने यह काम 29 साल पहले शुरू किया था और जब तक जीवित हूं, करता रहूंगा। उस समय कोई यह कल्पना भी नहीं कर सकता था कि यह बुजुर्ग इतने लंबे समय तक जल सेवा का व्रत निभाएगा
Image Credit : Amar ujala
यह आठ चेहरे जिन्होंने लव जिहाद के जाल में फंसाईं दर्जन भर से अधिक युवतियां