अमर उजाला
Mon, 21 July 2025
उदयपुर शहर के बीचों-बीच स्थित एक होटल में उस समय अफरातफरी मच गई, जब गार्डन के एक कोने में अचानक कोबरा सांपों का झुंड नजर आया
This browser does not support the video element.
सेवाश्रम क्षेत्र में स्थित इस होटल में रविवार को 18 छोटे कोबरा सांप और एक बड़ा कोबरा पाए गए, जो गार्डन में पड़े पुराने कबाड़ के पीछे छिपे हुए थे
इस दिल दहलाने वाले नजारे को देख होटल स्टाफ और वहां मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गए और तुरंत रेस्क्यू टीम को सूचना दी
This browser does not support the video element.
वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर से डॉ. चमन सिंह चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कबाड़ हटाने पर वहां से एक-एक कर कुल 18 कोबरा सांपों के बच्चे और एक वयस्क कोबरा बाहर निकले
कोबरा सांपों के अचानक निकलने से आसपास के लोग भी भयभीत हो गए और इलाके में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बन गया
This browser does not support the video element.
बच्चों के साथ फन फैलाकर बैठा बड़ा कोबरा एक दुर्लभ दृश्य था, जिसे देखकर स्वयं रेस्क्यू टीम भी हैरान रह गई
डॉ. चौहान ने बताया कि कोबरा सांप एक बार में लगभग 12 से 20 अंडे देता है और यह घटना उसी प्राकृतिक प्रक्रिया का हिस्सा है
30 फीट तक की खुदाई के बाद भी नहीं मिला जागेश्वर धाम स्वयंभू शिवलिंग का अंत