मेवाड़ के 77वें महाराज बने लक्ष्यराज सिंह, सम्पन्न हुआ गद्दी तिलक का शाही उत्सव उदयपुर के राजमहल में बुधवार यानी आज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का गद्दी उत्सव संपन्न हो गया है समारोह में उनके कुलगुरु गोस्वामी वागीश कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को तिलक कर गद्दी पर विराजमान कराया समारोह की शुरुआत रॉय आंगन में हुई, जहां हवन-यज्ञ संपन्न किया गया लक्ष्यराज सिंह के पुत्र हरित राज सिंह ने भी कुलगुरु को दंडवत प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया गद्दी उत्सव के उपरांत लक्ष्यराज सिंह ने स्वयं अपने हाथों से पंडितों को भोजन परोसा, जो मेवाड़ की परंपरा का अहम हिस्सा है यह गद्दी उत्सव मेवाड़ राजघराने की परंपराओं का जीवंत उदाहरण रहा, जिसमें श्रद्धा, सम्मान और गौरव की झलक देखने को मिली राज्याभिषेक के बाद लक्ष्यराज सिंह आज से मेवाड़ के 77वें महाराज के रूप में जाने जाएंगे डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़