रक्षाबंधन: उन भाई-बहनों की कहानी जो बने IAS

अमर उजाला

Wed, 30 August 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

देशभर में भाई बहन का त्योहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में हम बात कर रहें हैं उन भाई-बहनों की जोड़ी की जो कड़ी मेहनत के बाद आईएएस बने

Image Credit : सोशल मीडिया

राजस्थान के दौसा जिले की रहने वाली अंजलि मीणा और अनामिका मीणा दोनों सगी बहनें हैं। दोनों साल 2019 में पहली बार में ही आईएएस अफसर बन गईं थी। अनामिका की 116वीं और अंजलि की 494वीं रैंक आई थी

Image Credit : सोशल मीडिया

झुझुनूं जिले में रहने वाले पंकज और अमित कुमावत भी आईएएस अफसर हैं। उनके पिता टेलरिंग का काम करते हैं। साल 2019 में पकंज और अमित ने यूपीएससी में सफलता पाई थी। पंकज कुमावत ने 423वीं और अमित ने 424वीं रैंक हासिल की थी

Image Credit : सोशल मीडिया

राजस्थान की डाबी सिस्टर्स को हर कोई जानता है। यूपीएससी में पहली रैंक हासिल करने के बाद टीना डाबी ने देशभर में सुर्खियां बटोरी थीं। अब टीना की छोटी बहन रिया डाबी भी आईएएस अफसर हैं

Image Credit : सोशल मीडिया

आगरा की रहने वाली जैन सिस्टर्स अंकिता और वैशाली ने एक साथ यूपीएससी क्रैक किया था। अंकिता ने ऑल इंडिया तीसरी और वैशाली ने 21वीं रैक हासिल की थी

Image Credit : सोशल मीडिया

'राष्ट्रपति के लिए कुत्ता भी रास्ता नहीं छोड़ेगा'

सोशल मीडिया
Read Now