खाटूनगरी में 28 फरवरी से 11 मार्च तक लगेगा श्याम भक्तों का महाकुंभ
अमर उजाला
Fri, 21 February 2025
Image Credit : अमर उजाला
सीकर शहर से 45 किमी दूर खाटू गांव में खाटूश्यामजी का मंदिर है, यहां रोजाना हजारों की संख्या में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है
Image Credit : अमर उजाला
धार्मिक मान्यता है कि जो लोग दर्शन करने लिए लिए आते हैं, उनके जीवन की सभी परेशानी दूर होती हैं
Image Credit : अमर उजाला
खाटूश्यामजी का प्रसिद्ध फाल्गुन लक्खी मेला इस वर्ष 28 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेगा, हर साल इस मेले का आयोजन किया जाता है
Image Credit : अमर उजाला
फाल्गुन लक्खी मेले के दौरान खाटूश्यामजी के मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन, जागरण और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं
Image Credit : अमर उजाला
श्रद्धालु श्यामकुंड में पवित्र स्नान करते हैं, जिसके बारे में मान्यता है कि इसमें उपचार करने की शक्तियां हैं
Image Credit : अमर उजाला
मेले में एक भव्य जुलूस भी निकाला जाता है, जिसमें खाटूश्यामजी की मूर्ति को रथ पर सवार कर गांव के चारो ओर घुमाया जाता है
Image Credit : अमर उजाला
मेले के दौरान देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु खाटू पहुंचते हैं, बाबा श्याम के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं, भक्तजन खाटू का ध्वज लेकर पैदल यात्रा करते हैं और मंदिर में इसे अर्पित करते हैं
Image Credit : अमर उजाला
क्या आपने देखे हैं गोभी के ये रंग? सेहत के लिए है फायदे का सौदा