खाटूश्याम मेले में रेलमपेल भीड़ देख भूल जाएंगे महाकुंभ

अमर उजाला

Sat, 1 March 2025

Image Credit : अमर उजाला

खाटूश्याम मंदिर में 12 दिवसीय फाल्गुनी लक्खी मेले की भव्य शुरुआत हुई, इसमें 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है

Image Credit : अमर उजाला

श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए अलग लाइनें बनाई गई हैं

Image Credit : अमर उजाला

जैसे ही मंदिर के पट खुले, पूरा परिसर भक्तिमय हो उठा, श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर बाबा श्याम का स्वागत किया

Image Credit : अमर उजाला

10 मार्च को बाबा श्याम की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिसके स्वागत के लिए रींगस से खाटू तक कारपेट बिछाया गया है

Image Credit : अमर उजाला

मंदिर को 'शीश के दानी' की थीम पर सजाया गया है, जिसमें श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को गीता उपदेश देने की झांकी प्रमुख आकर्षण है
 

Image Credit : अमर उजाला

मेले की सुरक्षा के लिए रींगस से खाटू तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है, 52 बीघा भूमि पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है

Image Credit : अमर उजाला

मेला क्षेत्र की निगरानी छह ड्रोन और 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है, मेला क्षेत्र को नौ सेक्टरों में और सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने 22 सेक्टरों में विभाजित किया
 

Image Credit : अमर उजाला

नियमित पीरियड्स न आने पर करें इन योगासनों का अभ्यास

Freepik.com
Read Now