अमर उजाला
Sat, 1 March 2025
खाटूश्याम मंदिर में 12 दिवसीय फाल्गुनी लक्खी मेले की भव्य शुरुआत हुई, इसमें 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है
श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए अलग लाइनें बनाई गई हैं
जैसे ही मंदिर के पट खुले, पूरा परिसर भक्तिमय हो उठा, श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर बाबा श्याम का स्वागत किया
10 मार्च को बाबा श्याम की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिसके स्वागत के लिए रींगस से खाटू तक कारपेट बिछाया गया है
मंदिर को 'शीश के दानी' की थीम पर सजाया गया है, जिसमें श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को गीता उपदेश देने की झांकी प्रमुख आकर्षण है
मेले की सुरक्षा के लिए रींगस से खाटू तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है, 52 बीघा भूमि पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है
मेला क्षेत्र की निगरानी छह ड्रोन और 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है, मेला क्षेत्र को नौ सेक्टरों में और सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने 22 सेक्टरों में विभाजित किया
नियमित पीरियड्स न आने पर करें इन योगासनों का अभ्यास