राजस्थान में इन जगहों पर देखने को मिलेगी गणगौर की भव्य झलक गणगौर पर्व राजस्थान के बेहद खास त्योहार में से एक है, ये सिर्फ राजस्थान में ही नहीं बल्कि गुजरात, मध्य प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में भी मनाया जाता है गणगौर व्रत विशेष रूप से महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए करती हैं अगर आपको भी राजस्थान में गणगौर पर्व की खूबसूरती देखनी है तो इन जगहों पर जाकर इस भव्य नजारें को देख सकते हैं जयपुर के सिटी पैलेस और त्रिपोलिया गेट के आसपास के क्षेत्र में गणगौर माता की सवारी निकाली जाती है उदयपुर में गणगौर पिछोला झील के किनारे मनाया जाता है, यहां महिलाएं सजी हुई नावों में देवी गौरी की मूर्ति को लेकर झील में घूमती हैं जोधपुर में गणगौर मेहरानगढ़ किले की पृष्ठभूमि में मनाया जाता है, यहां महिलाएं राजस्थानी पोशाक पहन कर देवी गौरी की मूर्ति लेकर पूरे शहर में घूमती हैं बीकानेर में गणगौर अपनी पारंपरिक शैली के लिए जाना जाता है, यहां की महिलाएं गीत गाकर और नृत्य करके देवी गौरी की पूजा करती हैं जैसलमेर में रेगिस्तान की पृष्ठभूमि में गणगौर का त्योहार मनाया जाता है, यहां महिलाएं पारंपरिक रूप से देवी गौरी की पूजा करती हैं गणगौर पर्व