टीना डाबी की बहन IAS रिया ने की शादी, IPS है पति जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी की छोटी बहन IAS रिया डाबी विवाह बंधन में बंध गईं हैं रिया डाबी के अप्रैल महीने में कोर्ट मैरिज करने की जानकारी समाने आई है राजस्थान कैडर की IAS रिया ने IPS मनीष कुमार के साथ शादी की है दोनों की शादी का खुलासा गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक नोटिफिकेशन से हुआ है इसके तहत महाराष्ट्र कैडर के IPS मनीष कुमार को अब राजस्थान कैडर में भेज दिया गया है मनीष कुमार को राजस्थान भेजने की वजह राजस्थान में पदस्थ रिया डाबी से हुई शादी को बताया गया है दोनों की गुपचुप शादी का कारण समय की कमी होना बताया जा रहा है अब आने वाले दिनों में दोनों के परिवार एक बड़ा मैरिज रिसेप्शन दे सकते हैं ये कार्यक्रम दिल्ली या फिर राजस्थान में आयोजित किया जा सकता है जिसमें दोनों के परिजन, दोस्त, रिश्तेदारों समेत कुछ ब्यूरोक्रेट्स भी शामिल हो सकते हैं बतादें कि 2021 UPSC परीक्षा परिणाम में रिया ने ऑल इंडिया में 15वीं रैंक हासिल की थी वर्तमान में रिया अलवर में एसीएम के रूप में तैनात हैं रिया डाबी और उनके पति मनीष कुमार दोनों ही 2021 बैच के सिविल सर्वेंट हैं रिया डाबी और उनके पति मनीष कुमार दोनों ही 2021 बैच के सिविल सर्वेंट हैं